इतना भी कुछ गिला नहीं है,
जो भी चाहा मिला नहीं है।
पर इसका सीधा मतलब समझो,
मन से पथ पर चला नहीं है।
ऐसा भी क्या दुष्कर जग में ?
जो मानव संकल्प न साधे।
नदिया-पर्वत-बंजर-अम्बर,
मानव हठ सम्मुख शीश नवाते।
जब भी स्वेच्छित वर पाना हो,
कर्म तपस्या करनी होगी।
जीवन कितना भी मुश्किल हो,
तुझको कोशिश करनी होगी।
तुझको कोशिश करनी होगी।
क्या मोल भला उन पदकों का,
आसानी से जो हांथ लगें।
अरे बात तो तब हो जब रण में,
अर्जुन और कर्ण के बाण चले।
जीवन के लक्ष्य कहां सस्ते,
दो पग चलकर जो साधित हों।
यह यत्नों की रणभूमि है ,
बिन स्वेद(पसीना) कहां परिभाषित हों।
है द्वंद्व अटल तेरा विधि से,
तो विधियां पूरी करनी होंगी।
जीवन कितना भी मुश्किल हो,
तुझको कोशिश करनी होगी।
तुझको कोशिश करनी होगी।
कितने सपने दम तोड़ रहे,
हर दिल में यूं ही घुट-घुट कर।
कुछ साधन बिन-कुछ कोशिश बिन,
कुछ बेमन यूं ही लुट-लुट कर।
पर जब मंज़िल का ही पता नहीं,
ना तुझमें चलने की ज़िद है।
तो बोल भला कैसे लेगा?
तेरे हित जो अपेक्षित है।
है द्वंद्व तेरा खुद ही खुद से,
तुझको जय निश्चित करनी होगी।
जीवन कितना भी मुश्किल हो,
तुझको कोशिश करनी होगी।
तुझको कोशिश करनी होगी।

जब भी हम अपने जीवन में कुछ भी पाना चाहते हैं तो हमें अपने लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और साथ ही साथ कुछ त्याग भी करने पड़ते हैं। इस दौरान हमें जीत और दोनों का ही सामना करना पड़ता है। जब हम जीतते हैं तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं होता और हम आत्मविश्वास से भर जाते हैं। किन्तु जब भी हम हारते हैं तो हमारा आत्मविश्वास डगमगा जाता है और ऐसी हालात में हम हार मानकर कोशिश करना ही छोड़ देते हैं। हम हार गए इसका मतलब ये तो नहीं कि उस लक्ष्य को हासिल करना हमारे बस की बात ही नहीं है। बल्कि यह है कि हमनें उसे दिल से चाहा ही नहीं। किसी भी लक्ष्य को पाने का सबसे आसान तरीका यह है कि उसे उतना ही ज़रूरी बना दिया जाय जितना हमारे ज़िंदा रहने के लिए सांसें लेना ज़रूरी हैं। अगर ये कर लिया तो इस दुनिया में कुछ भी हासिल करना मुश्किल नहीं है।
Whenever we want to achieve anything in our life, we have to work hard for our goal and also make some sacrifices. During this time we have to face both victory and defeat. When we win, our happiness knows no bounds and we are filled with confidence. But whenever we lose, our confidence gets shaken and in such situations we give up and stop trying. Just because we lost does not mean that it is not within our power to achieve that goal. Rather it is that we did not love it from our heart. The easiest way to achieve any goal is to make it as important as breathing is to our survival. If you do this then it is not difficult to achieve anything in this world.

Absolutely well penned, much inspiring as always ❤
LikeLiked by 1 person
Thank you very much
LikeLiked by 1 person
Very inspiring! Never give up on your goals, and remember that true dedication makes anything possible.❤❤
LikeLiked by 1 person
Thank you brother
LikeLike