हाल ही के पोस्टस
पथ के साथी
जीवन का गंतव्य ढूंढने चला पथिक मैं अभिलाषी।पथ पर चलकर सत्य ये जाना कोई नहीं पथ का साथी।हुई घोर निराशा टूटी-आशा तब सहसा ही यह जाना।लक्ष्य मेरा जीवन मेरा है मैं ही खुद का संगाती (साथी)।सबके अपने स्वार्थ जुड़े हैं रिश्ते और जज़्बातों में।तू मेरा है;मैं तेरा ये शब्द जुड़े आभासों से।सोचो ना आशाएं होती … पढ़ना जारी रखें पथ के साथी
युद्धक्षेत्र(Battlefield)
ना डर तू उठ महारथी चुनौतियां पुकारती।यहां न कृष्ण-पार्थ हैं स्वयं ही है तू सारथी।विपत्तीयों के अंध को तू चीरता प्रकाश है।है संशयों का स्थान क्या तू ही स्वयं विश्वास है।हो भय भले सफल न हो विफल भी हो तो दुख नहीं।जो हुए महान हैं प्रथम कोई सफल नहीं।है कर्म तेरे हाथ में प्रयास कर … पढ़ना जारी रखें युद्धक्षेत्र(Battlefield)
कुछ करता जा(Do Something)
जो आया है वो जाएगा।जो आज है क्या टिक पाएगा?है भीड़ भरी दुनिया प्यारे।तू कौन है कौन बताएगा?गर चाहे तुझको जाने सब।था कौन तुझे पहचानें सब।जग को कुछ ऐसा देता जा।जाते-जाते कुछ करता जा।बनके दरिया तू बहता जा-2नदिया को तो देखा होगा ?जिस ग्राम-नगर से जाती है।जल-अन्ना-हरित संग।खुशहाली की सौगातें दे जाती है।लोगों को जो … पढ़ना जारी रखें कुछ करता जा(Do Something)
बोलो किसकी गलती है?(Tell me whose fault is it?)
तेरे बस की बात नहीं है,यह कहकर किसने रोका?जब जब पंख पसारे तुमने,उड़ने से किसने टोका?जब जब पथ पर कदम बढ़ाए,चलने से थे हिचके तुम।ढूंढें नए बहाने नित -दिन,मन के संग-संग भटके तुम।अब कहते हो वक्त बुरा है,हालातों ने मार रखा।अपने मन के भीतर झांको,बोलो किसकी गलती है?यह सब तेरी गलती है,हां यह बस तेरी … पढ़ना जारी रखें बोलो किसकी गलती है?(Tell me whose fault is it?)