अगर जेब में भारीपन और कपड़ो में महंगाई की झलक हो,
तो दुनियां कभी ये नहीं पूछती कि ये दौलत कहां से आयी ?

इस दुनिया में पैसे की कीमत इन्सान से ज़्यादा हो गई है।इसके आगे प्यार, मुहब्बत, रिश्ते,नाते सब बे मायने होते जा रहे हैं।आज कल सफ़लता की निशानी बस पैसा हो गया है। बात कड़वी है; मगर सच है कि आजकल लोगों की ज़रूरतें और मानसिकता पैसे से इतनी ज़्यादा जुड़ चुकी है,कि आज मर रहे इंसान की ज़िंदगी के अलावा पैसे से सब कुछ खरीदा जा सकता है। पैसे और सम्पत्ति के लिए भाई-भाई और दोस्त-दोस्त का दुश्मन बन बैठा है। अगर आप अमीर हैं, आपके पास बेहिसाब पैसा है तो आपसे कोई ये नहीं पूछेगा कि आपके पास इतना सारा पैसा कहां से आया । भले ही वो पैसे आपने किसी गलत रास्ते को अपनाकर ही क्यों न कमाया हो।

Yesss, It’s a bitter truth. Money is ruling everyone. Everyone are running behind it ruining their own life with fake bonds that bound with bundle of currency. 🤨 sooo well penned Rahul 👌👌❤
LikeLiked by 2 people
Thank you very much 🙏🙏🙏🙏🙏
LikeLike
True.
LikeLiked by 1 person