हार(failure)

हारा हुआ इन्सान तुम्हें वो बातें बता सकता है,
जिसे करने की जीतने वालों ने कभी सोची भी नहीं होंगी। इसलिए इज्ज़त सबकी होनी चाहिए। भले ही कोई हारा हो या जीता हो कोई फ़र्क नहीं पड़ता। क्योंकि जीतने वाला भले ही तुम्हे ये सीखा दे कि तुम्हे करना क्या है, लेकिन ये कभी नहीं सीखा सकता कि तुम्हें क्या नहीं करना चाहिए। बस हारने वाला ही तुम्हें यह सीखा सकता है। अगर दोनों से सलाह लें तो हम अपनी मंज़िल को आसानी से पा सकते हैं।

4 thoughts on “हार(failure)

Leave a reply to anupama shukla Cancel reply