कमियां (Flaws)

मुझे है क्या पड़ी,जो ख़ुद ही ख़ुद को मैं बुरा बोलूं?
ज़माना है खड़ा संग में, वो किस दिन काम आयेगा
?

आजकल किसी को अपनी कमियों या बुराईयों के बारे में सोचने की ज़रूरत ही नहीं होती। दुनिया और आस पड़ोस के लोग; हो ना हो आप में कुछ न कुछ नुक्स ढूंढ़ ही लेते हैं। इसलिए फ़िक्र न करें लोग तो हैं न आपका ज़िक्र करने के लिए।

चुगली(Backbiting)

आजकल किसी की बुराई करना;मसाला चाय की तरह हो गई है।जिसे पीने और पिलाने वाले दोनों को मज़ा आता है।और ये जो हाल है वो हर घर,हर गली और मुहल्ले की कहानी हो गई है।पता नहीं कैसे मगर लोगों को अपने गिरेबान झांकने का मौक़ा मिले ना मिले,दूसरों की खिड़की में झांकने का मौक़ा निकाल ही लेते हैं। इसे ही कहते हैं सच्चा जनकल्याण,जिसमें किसी का कल्याण हो न हो एक दिन किसी की जान ज़रूर निकल जायेगी।