बंटवारा(Partition)

जो बांट लगी है हम-तुम में,
वो बांट कहां तक ​​जाएगी?
बस जीवन को झुलसाएगी,
संबंधों को खा जाएगी।
जो बांट लगी है हम-तुम में,
वो बांट कहां तक ​​जाएगी?
हक की खातिर तो लड़ना बनता,
पर बांट भला अधिकार कहां।
छोटे-मोटे मतभेदों में,
प्रतिकार सा निम्न विचार कहां।
छोटी मोटी तू-तू-मैं मैं,
किस मोड़ भला पहुंचाएगी।
जो बांट लगी है हम-तुम में,
वो बांट कहां तक ​​जाएगी?
बस जीवन को झुलसाएगी,
संबंधों को खा जाएगी।
ये सोच सदा सब कुछ बांटे।
बांटी धरती-अम्बर-सागर।
घर-द्वार-पिता-मां-संबंधी,
सबको दो राहे पर लाकर।
यह दो शब्दों की रीति भला।
अब कौन सा खेल दिखाएगी?
बस जीवन को झुलसाएगी,
संबंधों को खा जाएगी।
जो बांट लगी है हम-तुम में,
वो बांट कहां तक जाएगी?
खुद की सोचे से है घटता,
धन-धान्य-शक्ति-भाईचारा।
सबके सोचे से है बढ़ता,
जग में जो कुछ भी है प्यारा।
यदि बांटे की मंशा तेरी,
तो बांट दया-शांति-समता,
दे बांट जो मन में प्रेम भरा,
हाँ बांट तू अच्छी सीख सदा।
ये सोच ही सच्ची जीवन की,
पीढ़ी को राह दिखायेगी।
अब बांट लगा सत्कर्मों
तेरी झोली भर जाएगी।
हाँ बांट लगा तू देर न कर।
खुशियां जग में मुस्काएंगी।

“आपसी मतभेदों के कारण हमनें आस पास लकीरें खींच रक्खी हैं । मानवता को बांटने के लिए हमनें जाति,धर्म,भाषा,समाज,देश;सबके टुकड़े कर दिए।किसी को भी नहीं छोड़ा और इसीलिए आज हमें अपने चारों ओर दुश्मन ही दुश्मन दिखाई देती हैं। इस दुश्मनी को अगर ख़त्म करना है तो हमें अपने दिल से इस बंटवारे की भावना का अन्त कर, प्रेम को स्थान देना होगा।”

चाहत(Desire)

“चाहता था सुकुन के दो पल जी लूं,
मगर जो आराम से कटे वो ज़िंदगी कैसी ?”