अकेलापन(Lonliness)

अकेलेपन का किस्सा कुछ यूं है कि, जिसका साथ देता है उसे ही काट खाता है।

हालांकि अकेले इन्सान की सोच में बड़ी ताकत होती है। वो अपने इस स्थिति को अवसर में बदलना जनता है, वो अपने बहुमूल्य समय का उपयोग अपने ज्ञान और व्यक्तित्व के विकास में कर सकता है। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो अकेलापन एक अजगर भी है जो इन्सान को निगलने की ताकत रखता है। इसलिए जब भी आप अकेले हों, कुछ नया या रचनात्मक करने और सीखने में अपने समय का सदुपयोग करें। खुद को व्यस्त रखे जिससे आपके मन में हीन और नकारात्मक विचार अपनी जगह न बना सकें। इससे आपका विकास होगा और आप बुरे विचारों से दूर भी रहेंगे।