पथ के साथी

जीवन का गंतव्य ढूंढने चला पथिक मैं अभिलाषी।
पथ पर चलकर सत्य ये जाना कोई नहीं पथ का साथी।
हुई घोर निराशा टूटी-आशा तब सहसा ही यह जाना।
लक्ष्य मेरा जीवन मेरा है मैं ही खुद का संगाती (साथी)।
सबके अपने स्वार्थ जुड़े हैं रिश्ते और जज़्बातों में।
तू मेरा है;मैं तेरा ये शब्द जुड़े आभासों से।
सोचो ना आशाएं होती तो बोलो फिर क्या होता?
होते सब जंगल के वासी(पशु समान) या होते सब संन्यासी।
प्रेम-त्याग कलयुग में दिखता बस पुस्तक और बातें में।
मैं जानूं और सब ये जाने हैं स्वार्थ जुड़ा सब नातों से। सत्संग और उपदेश व्‍यर्थ है अगर ये बात नहीं समझी। मतलब के हैं रिश्ते-नाते मतलब की दुनियादारी। सबकी अपनी-अपनी जरूरत सबके अपने-अपने बोल। प्रेम के बदले प्रेम और मिलता रिश्ते हैं माटी के मोल। सबके मुख पर एक मुखौटा जब उतरे तो भेद खुले। समय बुरा हो जब भी अपना रिश्ता कौन निभाता है? निश्चल प्रेम तो माता करती चाहे जो-जैसे हो तुम। पर है पिता का स्थान नहीं कम जो पालन करते हर दम। जिसने भी है सत्य ये जन मानव वो सच्चा ज्ञानी। स्वार्थ रहित जो प्रेम साध ले होवे सबका विश्वासी। जीवन के इस दुर्गम पथ पर चलते-चलते अब जाना। जो देगा वो ही पायेगा कठिन नहीं है समझाना। दूजों से चाहो जो कुछ भी पहले पहल तुझे करनी। यदि सब सबका मुख लगे देखेंगे बाद पड़ेगी पछतानी। समय-समय की बात है बंधु बड़ा बलधारी है। कभी मित्र सा परम हितैशी कभी ये अत्याचारी है। सच ही कहा है बड़े जनों ने समय ही; समय पर बतलाता। कौन यहां पर कितना अपना कितना पराया है।

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s